राम मंदिर निर्माण अभी भी है मुद्दा : गिरिराज सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का मुद्दा भाजपा का राजनीतिक मुद्दा है, इससे न तो पार्टी कभी हटी है और न आगे हटेगी. केंद्र की सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. सरकार में शामिल दलों की अपनी-अपनी राजनीतिक एजेंडे हैं, […]
केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का मुद्दा भाजपा का राजनीतिक मुद्दा है, इससे न तो पार्टी कभी हटी है और न आगे हटेगी. केंद्र की सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. सरकार में शामिल दलों की अपनी-अपनी राजनीतिक एजेंडे हैं, इसलिए सभी दलों के अपने राजनीतिक मुद्दे होते हैं.
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सिंह गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह पलामू में आयोजित विकास पर्व में भाग लेने पलामू आये हैं. पलामू में विकास पर्व में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व गिरिराज सिंह भाग ले रहे हैं. दोनों मंत्रीद्वय गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब थे. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतत्व में ई-गर्वनेंस को मजबूत किया गया है.
इससे लोगों को लाभ हुआ है. कांग्रेस के नेता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी यह कहते थे कि केंद्र से जो राशि भेजी जाती है, उसमें से 85 प्रतिशत भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाता है. लेकिन भ्रष्टाचार का यह क्रम रुके, इसके लिए कांग्रेस ने कभी प्रयास नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इस दिशा में मजबूती के साथ कार्य किया गया. यही कारण है कि जो सरकारी योजना का लाभ गलत तरीके से उठाते थे, उनपर विराम लगा है. खाद्य आपूर्ति विभाग में लाखों फरजी कार्डोंं को निरस्त किया.
कॉल ब्लॉक आवंटन से जो राशि प्राप्त हुई है, वह राज्य को भेजा गया है. देश बदल रहा है. आज यदि विश्वस्तर की बात हो, तो चाइना का जीडीपी रेट गिरा है, जबकि भारत का बढ़ा है. प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में सांसद वीडी राम ने विकास पर्व के बारे में जानकारी दी.