खदान से पानी निकालना हुआ बंद

पडवा : राजहरा सीसीएल प्रबंधन द्वारा भलही खदान से पानी निकाल कर नदी में जो बहाया जा रहा था, वह बंद कर दिया गया है. यह जानकारी एचएमकेपी के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने दी. उन्होंने बताया कि खदान से नदी में बहाये जा रहे पानी को रोकने की मांग को लेकर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 7:42 AM
पडवा : राजहरा सीसीएल प्रबंधन द्वारा भलही खदान से पानी निकाल कर नदी में जो बहाया जा रहा था, वह बंद कर दिया गया है. यह जानकारी एचएमकेपी के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने दी.
उन्होंने बताया कि खदान से नदी में बहाये जा रहे पानी को रोकने की मांग को लेकर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना पदाधिकारी से मिला था. इसके साथ ही पांच सूत्री मांग को लेकर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री लालचंद महतो के नेतृत्व में सीएमडी से मुलाकात की गयी थी, जिसमें राजहरा कोलियरी के बंद खदान के पानी को नदी में बेकार बहाने की बात कही गयी थी. कहा गया था जो नदी में पानी बहाया जा रहा है, उसे गांव में पाइपलाइन के माध्यम से फिल्टर कर सप्लाई किया जाये. श्री सोनी ने कहा कि यूनियन के मांग पर फिलहाल पानी बहाना बंद कर दिया गया है, इससे इलाके में जलस्तर बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version