नक्सलियों ने वनपाल के घर में तालाबंदी की
छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में नक्सलियों ने सेवानिवृत्त वनपाल इंद्रदेव यादव के घर पर ताला जड़ दिया है. बीती रात करीब 20 की संख्या में नक्सली हथियार से लैस होकर गांव पहुंचे थे. सभी सेवानिवृत्त वनपाल के घर के पास पहुंचे. घर में मौजूद वनपाल के पोता व बहू को घर […]
छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में नक्सलियों ने सेवानिवृत्त वनपाल इंद्रदेव यादव के घर पर ताला जड़ दिया है. बीती रात करीब 20 की संख्या में नक्सली हथियार से लैस होकर गांव पहुंचे थे. सभी सेवानिवृत्त वनपाल के घर के पास पहुंचे. घर में मौजूद वनपाल के पोता व बहू को घर से बाहर निकाला. साथ ही घर के मवेशी को भी बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया. पोते के साथ मारपीट भी की.
नक्सलियों ने इंद्रदेव यादव के बहू को कहा कि पति व ससुर को भेंट करने के लिए बोल देना. यदि वे लोग नहीं मिलेंगे, तो उसका अंजाम बुरा होगा. इससे पूरे गांव के लोग दहशत में है. इंद्रदेव यादव का परिवार काफी डरा हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.