कचहरी परिसर में दिया धरना

झामुमो ने नौ सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा मेदिनीनगर : पलामू में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर झामुमो ने कचहरी परिसर में धरना दिया. धरना के बाद नौ सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा गया. धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पलामू की जनता बुनियादी समस्याओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:09 AM
झामुमो ने नौ सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा
मेदिनीनगर : पलामू में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर झामुमो ने कचहरी परिसर में धरना दिया. धरना के बाद नौ सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा गया. धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पलामू की जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है.
इन समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए सरकार गंभीर होकर कार्य नहीं कर रही है. जनता परेशान है और सरकार मौन है. यही हाल रहा तो राज्य का विकास कैसे होगा और जनता खुशहाल कैसे रहेगी. समस्याओं के समाधान के प्रति राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए झामुमो राज्य के सभी जिले में धरना कार्यक्रम कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि पलामू में सिंचाई की ठोस व्यवस्था नहीं है. इस कारण किसानों को हर साल सुखाड़ अकाल का सामना करना पड़ता है.
लोगों को पीने का पानी भी सहज तरीके से नहीं मिल रहा है. हटिया ग्रिड से जुड़ने के बाद भी पलामू का बिजली संकट दूर नहीं हुआ. जनता के हितों की रक्षा करने के बजाये राज्य सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राशन व केरोसिन की कालाबाजारी करने में जुटे हैं. इस व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए वार्ड स्तर पर निगरानी कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. अख्तर जमां ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूंजीपतियों के लाभ के लिए काम कर रही है.
जनता के दर्द से इनलोगों को कोई मतलब नहीं है. दिखावे के लिए विकास पर्व मनाया जा रहा है और इसके नाम पर राशि की बंदरबांट की जा रही है. धरना की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जल संचयन के नाम पर जो डोभा का निर्माण हो रहा है. उसमें राशि की बंदरबांट हो रही है.
डोभा मौत का कुआं बनता जा रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए और जल संचयन के लिए तालाब का निर्माण व आहर व तालाब का गहरी करण किया जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन विरेंद्र पासवान ने किया. धरना में संजीव तिवारी, इकबाल अहमद, मनव्वर जमा खान, शंखनाथ सिंह, राजमुनी मेहता, मनोज सहाय, सुधाकर पांडेय, आनन्द सहाय, प्रभात सिंहा, संतोष गुप्ता, कोमल देवी, आलम अंसारी अन्य लोग मौजूद थे.