बीडीओ ने की प्रमुख के साथ बदसलूकी
चैंबर में बैठने के लिए नहीं दिया चेयर फोन भी नहीं किया रिसीव मेदिनीनगर : रामगढ़ प्रखंड की प्रमुख गुड्डी देवी डोभा निर्माण कार्य की जानकारी लेना चाह रही थी. गुड्डी देवी को खबर मिली थी कि डोभा निर्माण कार्य में रामगढ़ प्रखंड में कई जगहों पर अनियमितता हुई है. वह चाहती थी कि मामले […]
चैंबर में बैठने के लिए नहीं दिया चेयर
फोन भी नहीं किया रिसीव
मेदिनीनगर : रामगढ़ प्रखंड की प्रमुख गुड्डी देवी डोभा निर्माण कार्य की जानकारी लेना चाह रही थी. गुड्डी देवी को खबर मिली थी कि डोभा निर्माण कार्य में रामगढ़ प्रखंड में कई जगहों पर अनियमितता हुई है. वह चाहती थी कि मामले की जांच हो. इसके लिए उसने बीडीओ से भी आग्रह किया था कि वह जानकारी दें कि रामगढ़ प्रखंड में कहां-कहां और कितना डोभा बना है.
इसके लिए प्रमुख ने बीडीओ मनोज तिवारी को फोन किया. प्रमुख का आरोप था कि बीडीओ ने पहले फोन रिसीव नहीं किया. जब लगातार उनके फोन को रिसीव नहीं किया गया,तो वह चैनपुर स्थित कार्यालय में बीडीओ से मिलने गयी. प्रमुख का कहना था कि उस समय बीडीओ अपने कार्यालय में थे. प्रमुख ने पूछा कि बीडीओ साहब आप फोन रिसीव क्यों नहीं कर रहे हैं. डोभा निर्माण की सूची क्यों नहीं दे रहे हैं. इस पर बीडीओ ने जानकारी देने से इनकार किया.
चैंबर में बैठने के लिए चेयर भी नहीं दिया. प्रमुख का आरोप है कि बीडीओ ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर कहा कि आजकल महिलाएं ज्यादा राजनीति करने लगी हैं. इस मामले को लेकर रामगढ़ की प्रमुख गुड्डी देवी ने जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह को जानकारी दी. गुड्डी देवी का कहना है कि चैनपुर बीडीओ जो कि रामगढ़ प्रखंड के प्रभार में भी हैं. उनका व्यवहार जनता एवं जनप्रतिनिधि के प्रति हमेशा अच्छा नहीं रहा है.