साढ़े चार घंटे तक रहा रोड जाम, मुआवजे की मांग

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-रांची मार्ग रेडमा के ठाकुरबाड़ी के पास स्कूल बस के धक्के से दो छात्रों की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने दो नंबर टाउन मोड़ के पास लगभग साढ़े चार घंटे तक रोड जाम रखा. जाम को हटाने के लिए 10.15 बजे सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी, सदर सीओ शिवशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:39 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-रांची मार्ग रेडमा के ठाकुरबाड़ी के पास स्कूल बस के धक्के से दो छात्रों की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने दो नंबर टाउन मोड़ के पास लगभग साढ़े चार घंटे तक रोड जाम रखा. जाम को हटाने के लिए 10.15 बजे सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय व थाना प्रभारी संजय मालवीय, यातायात प्रभारी अरविंद सिंह ने काफी प्रयास किया. लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.
लोगों का कहना था कि एलिट पब्लिक स्कूल की बस ने टक्कर मारी है. उसके चालक की लापरवाही के कारण दोनों छात्रों की मौत हुई है. जब तक स्कूल प्रबंधन के लोग यहां आकर मुआवजा नहीं देंगे, तब तक कोई बात नहीं होगी. लोगों का कहना था कि नियम के विपरीत स्कूलों द्वारा बसों का परिचालन किया जा रहा है.
प्रशासन ने एलिट स्कूल के संरक्षक डॉ आरपी सिन्हा व निदेशक बीके द्विवेदी को बुलाया. टीओपी टू में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की मौजूदगी में वार्ता हुई. इस वार्ता में मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर रहे लोग भी शामिल हुए. वार्ता में शामिल लोगों में आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू गुप्ता, रुद्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी व सोनू शामिल थे. वार्ता में तय हुआ कि एलिट स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजनों को तत्काल एक-एक लाख रुपये देने की बात कही.
इसके बाद थर्ड पार्टी बीमा का जो भुगतान मिलेगा, उसे भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया. सीओ शिवशंकर पांडेय ने बताया कि इसके अलावा प्रावधान के तहत सरकारी सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी. घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता परशुराम ओझा व विकास तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version