नहीं बच पायी मित्रों की जान

मित्रों ने सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल पर मेदिनीनगर : पलामू में सड़क दुर्घटना में दो स्कूली छात्र की माैत के बाद सभी लोग शोकाकुल थे. कौन जानता था कि अथर्व कुमार अब स्कूल से नहीं लौटेगा. अपने मां-बाप का एकलौता बेटा. रोज की तरह बुधवार की सुबह वह बस स्टॉप पर पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:40 AM
मित्रों ने सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल पर
मेदिनीनगर : पलामू में सड़क दुर्घटना में दो स्कूली छात्र की माैत के बाद सभी लोग शोकाकुल थे. कौन जानता था कि अथर्व कुमार अब स्कूल से नहीं लौटेगा. अपने मां-बाप का एकलौता बेटा. रोज की तरह बुधवार की सुबह वह बस स्टॉप पर पहुंचा ही था, तो देखा कि स्कूल बस चली गयी. वह लेट हो गया था, लेकिन स्कूल जाना था.
अथर्व ने अपने मित्र मनीष से कहा कि वह उसे स्कूल तक छोड़ दे. मनीष अथर्व के पिता की स्कूटी लेकर उसे स्कूल छोड़ने के लिए निकला था. अथर्व के साथ मनीष भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. एक स्कूल बस जो एलिट स्कूल का बताया जाता है, उसी बस ने धक्का मार कर आगे चला गया था.
उधर, पीछे से हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की बस आ रही थी. इसी स्कूल में अथर्व पढ़ता था. सड़क पर दो बच्चों को खून से लथपथ देख कर स्कूल के बस चालक ने गाड़ी रोक दी. उसमें सवार छात्र उतरे, तो देखा कि स्कूल ड्रेस में बच्चा पड़ा हुआ है. उसमें से एक ने पहचाना. उसने कहा कि अरे यह तो अथर्व है.
नवम कक्षा का छात्र है. स्कूल के साथी की जान बचाने के लिए हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अविनाश, शशांक व गौरव बस से उतर गये. स्थानीय लोगों की मदद से इन तीनों छात्रों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, लेकिन दोनों की जान नहीं बची. स्कूली छात्रों को जानकारी मिली कि उसके मित्र की मौत हो गयी, वे लोग सदमे में आ गये. चेहरे पर शोक था. वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे. वह खुद यह समझ नहीं पा रहे थे, कि आखिर यह सब कैसे हो गया. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक भी सदर अस्पताल पहुंचे. शिक्षकों का कहना था कि पढ़ने में अथर्व मेधावी था. वह कभी भी स्कूल नहीं छोड़ता था. प्रतिदिन क्लास में उपस्थित रहता था. उसके जाने का गम उनलोगों को भी है.
स्कूली बसों की होगी जांच
पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि स्कूली बसों की जांच होगी. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. जो प्रावधान है, इसके विपरीत जो भी स्कूल प्रबंधन कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. गति सीमा भी तय होगी. दुर्घटना में हुई मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लोगों ने बताया है कि एलिट पब्लिक स्कूल के बस से कुचलने से मौत हुई है. इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
एक दिन स्कूल बंद रखने की अपील
जामकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन से इस घटना को लेकर एक दिन स्कूल बंद रखने की अपील की है. कहा है कि घटना में दो छात्रों की मौत हृदय विदारक घटना है.

Next Article

Exit mobile version