बस से कुचल कर दो छात्रों की मौत

स्कूटी से जा रहे थे स्कूल मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में बुधवार की सुबह सात बजे बेकाबू स्कूल बस की चपेट में आये स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत हो गयी. मृत छात्र अथर्व कुमार चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के नवम कक्षा का छात्र था, जबकि मनीष जनता शिवरात्रि कॉलेज (जेएस कॉलेज) से इंटर पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:42 AM
स्कूटी से जा रहे थे स्कूल
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में बुधवार की सुबह सात बजे बेकाबू स्कूल बस की चपेट में आये स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत हो गयी. मृत छात्र अथर्व कुमार चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के नवम कक्षा का छात्र था, जबकि मनीष जनता शिवरात्रि कॉलेज (जेएस कॉलेज) से इंटर पास किया था. मनीष स्कूटी से अथर्व को स्कूल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान रेड़मा ठाकुरबाड़ी के पास हादसा हो गया. घटना के विरोध में लोगों ने दो नंबर टाउन मोड़ के पास मेदिनीनगर-रांची मार्ग को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम रखा. इस दौरान जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस से धक्का लगने के बाद दोनों छात्र स्कूटी से गिर गये. चालक उन्हें कुचलते हुए भाग गया. अथर्व व मनीष के परिजन मेदिनीनगर के सूदना एफसीआई गोदाम के पास बंगला कॉलोनी मेंरहते हैं.
अथर्व इकलौता संतान था : अथर्व अपने मां-पिता का इकलौता संतान था. उसके पिता जय गोविंद प्रसाद सिंचाई विभाग में कैशियर थे. वह मूलत नगरऊंटारी के रहनेवाले हैं. वहीं मनीष के पिता अरुण प्रसाद भी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं.
छतरपुर में ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत
छतरपुर के सिलदाग गांव के पास एनएच-98 पर बीती रात 12.35 बजे ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में चालक दिलीप विश्वकर्मा व मजदूर संतोष भुइंया की मौत हो गयी. जबकि मजदूर अशेश्वर भुइंया घायल हो गया. घायल मजदूर को पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया और दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version