मेदिनीनगर : बुधवार को रांची रोड रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर से रथ यात्रा निकाली गयी. मंदिर विकास समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस में काफी संख्या में महिला पुरुष पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए.
पूजा अर्चना एवं आरती के बाद भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र एवं, बहन सुभद्रा के विग्रह को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया. मंदिर के पुजारी प्रदीप पाठक एवं उनके सहयोगियों द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराया गया. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ खींचा. भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं मे होड़ लगी थी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था. बाजे गाजे साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयघोष करते हुए श्रद्धालु रथ को खींच रहे थे.
रथ यात्रा ठाकुर बाड़ी परिसर से निकल कर रेड़मा चौक, सुरेश सिंह चौक होते हुए बारालोटा के जनकपुरी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचा. जहां मंदिर समिति के अलावे बारालोटा के श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ का स्वागत किया. आरती के बाद भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह को मंदिर में विराजमान किया गया. बताया जाता है कि भगवान स्वामी अपने भाई व बहन के साथ मौसी बाड़ी में रहेंगे. दूसरे दिन शाम को बाजे गाजे के साथ सुसज्जित रथ पर विराजमान का भगवान को उनके भाई व बहन के साथ ठाकुर बाड़ी ले जायेगा. भगवान की पूजा अर्चना की जायेगी.
कार्यक्रम में मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष ललन तिवारी, यशवंत तिवारी, प्रमेश तिवारी, राधेश्याम पाण्डेय, सुनिल तिवारी, रघुनाथ प्रसाद, युगल किशोर तिवारी, शशि कुमार तिवारी, दिलीप त्रिपाठी, चुनचुन सिंह, संदिप कुमार, उमंग तिवारी, सत्येन्द्र तिवारी, मुरारी तिवारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.