Advertisement
पौधों को अपने बच्चों की तरह ही पालें : एसपी
वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में किया गया पौधरोपण मेदिनीनगर : शनिवार को वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग ने 67 वां वन महोत्सव पर पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू एसपी मयूर पटेल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पीसीसीएफ एनके वाजपेयी आदि ने पौधरोपण किया. पुलिस लाइन […]
वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में किया गया पौधरोपण
मेदिनीनगर : शनिवार को वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग ने 67 वां वन महोत्सव पर पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू एसपी मयूर पटेल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पीसीसीएफ एनके वाजपेयी आदि ने पौधरोपण किया. पुलिस लाइन परिसर में 100 पौधा लगाया गया. पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि पेड़-पौधा ही जीवन का आधार है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है. इस वजह से जल संकट जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या से पुलिस लाइन भी अछूता नहीं रहा.
आज जरूरत है अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसे बचाने की. इस अभियान में आम आदमी को भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है, तभी पर्यावरण की रक्षा हो पायेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग अपने बच्चों की परवरिश करते हैं और पांच वर्ष की आयु पूरा होने तक उसका संरक्षण करते हैं, ठीक उसी प्रकार पौधा लगाने के बाद उसका संरक्षण करना चाहिए. पौधा जब पेड़ का रूप ले लेगा, तो वह जीवन भर लाभ देगा.
पर्यावरण की रक्षा में सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता है. लोग जागरूक होकर इस दिशा में काम करें. विशिष्ट अतिथि एनके वाजपेयी ने कहा कि 22 जुलाई 1950 को पहला वन महोत्सव शुरू हुआ था. जब वे उस समय वे पढ़ाई कर रहे थे, उस वन महोत्सव में वे भाग लिए और पौधरोपण किया. जब वे सरकारी सेवा में आयें, तो हर वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया और लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसे बचाने की दिशा में काम किया. पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को संकल्प लेकर उस दिशा में काम करने की जरूरत है.
मौके पर वन संरक्षक आरके वाजपेयी, डीएसपी हीरालाल रवि, प्रभातरंजन बरवार, डीएफओ नरेशचंद्र सिंह मुंडा, डीएफओ बफर महालिंग, सार्जेंट मेजर समीर कुमार, रेंजर विनोद विश्वकर्मा, जेपी ठाकुर, वनपाल सच्चिदानंद पाठक, प्रमोद कुमार सिन्हा, लेखा सहायक शंकर श्रीवास्तव अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement