स्कूल बसों में सीट से अधिक बच्चे न बैठायें
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साह ने निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीट से अधिक बच्चों को न बैठायें. अगर किसी प्रकार से शिकायत मिलती है, तो सीधे कार्रवाई होगी. साथ ही बस चालकों का हेवी लाइसेंस होना […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साह ने निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीट से अधिक बच्चों को न बैठायें.
अगर किसी प्रकार से शिकायत मिलती है, तो सीधे कार्रवाई होगी. साथ ही बस चालकों का हेवी लाइसेंस होना चाहिए. डीटीओ श्री साह ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी है, तो सूचित करें, समाधान किया जायेगा. लेकिन हमेशा यह शिकायतें मिलती रही है कि निजी स्कूलों के बस में सीट से अधिक बच्चों को बैठा कर ले जाते है.
उन्होंने कहा कि जांच में यह बात प्रमाणित हो चुका है. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन हो रहा है. बसों में बोनट पर बच्चे बैठा कर भेड़ बकरी की तरह ढोया जाता है.
बस चालकों के पास लाइसेंस नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से जो भी सहयोग चाहिए, जरूर मिलेगा. इसलिए आगे से कोई भी स्कूल बस में इस तरह की शिकायत अभिभावकों से नहीं मिलनी चाहिए. डीटीओ श्री साह ने कहा कि बच्चों के अनुसार स्कूल प्रबंधन बस बढ़ायें. मौके पर सेक्रेट हर्ट स्कूल, एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल, विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशल स्कूल, रोटरी स्कूल, एलीट पब्लिक स्कूल, ब्राइट लैंड स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सहित 18 निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद थे.