गुरु के आदर्शों को अपनायें

मेदिनीनगर : श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नावाटोली स्थित भजन केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम भजन केंद्र में विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ. पूजा अर्चना के बाद गोष्ठी शुरू हुई. मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा के भूतपूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने गुरु पूर्णिमा के महत्ता एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 6:00 AM
मेदिनीनगर : श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नावाटोली स्थित भजन केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम भजन केंद्र में विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ. पूजा अर्चना के बाद गोष्ठी शुरू हुई.
मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा के भूतपूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने गुरु पूर्णिमा के महत्ता एवं गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि गुरु किसी एक जाति या मजहब के नहीं होते, बल्कि वे पूरे मानव समुदाय के लिए होते हैं. गुरु की नजरों में कोई भेद नहीं रहता. किसी भी संप्रदाय, जाति या मजहब का व्यक्ति गुरु ज्ञान को धारण कर सकता है. गुरु सर्वधर्म समभाव की भावना को लेकर संसार में जनकल्याण का कार्य करते हैं.
उन्होंने कहा कि वैसे गुुरुओं में श्री साईं बाबा भी एक हैं. जो पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य किया. जरूरत है गुरु के संदेश एवं आदर्श को अपनाने की. समाज में शांति, आपसी प्रेम व भाईचारा तभी कायम रहेगा, जब लोग अपने गुरु के आदर्श, सिद्धांत व संदेश को आत्मसात कर उसे व्यवहार में लागू करेंगे.
गुरु परिवार व समाज के लोगों की सेवा व सहयोग करने का संदेश देते हैं, ताकि समाज में बेहतर माहौल तैयार हो सके. आज जरूरत है एक दूसरे को मदद करने की, ताकि बेहतर समाज बन सके. आरती के बाद श्रद्धालुओं व भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version