चैनुपर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का बुधवार को एसडीओ जयप्रकाश झा, 20 सूत्री अध्यक्ष नीरज शर्मा व जिप सदस्य प्रशांत खलखो ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उपस्थिति पंजी की जांच की. बिना सूचना के स्टोर कीपर नैय्यर जमील गायब मिले. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
स्टोर रूम की जांच में पाया कि दवा की पेटी में दीमक लगा हुआ था. स्टोर रूम में दवा रजिस्टर गायब था. अस्पताल की साफ-सफाई भी ठीक नहीं थी. इसपर अधिकारी नाराज हुए. इसमें सुधार करने के लिए कहा. डॉ बुका उरांव के व्यवहार पर नाराजगी प्रकट की गयी. मौके पर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, मुखिया मनोहर बड़ाइक, सलामत हुसैन, अनूप संजय टोप्पो व अवधेश केसरी सहित कई लोग थे.