9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की रक्षा सबका दायित्व

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि झारखंड व पलामू की पहचान हरियाली से है. इसकी पहचान बरकरार रहे, इसके लिए पौधरोपण करना जरूरी है. अक्सर यह देखा जाता है कि लोग यह समझते हैं कि पेड़-पौधे लगाना और उसे बचाना सरकारी महकमा का काम है. विभाग यह काम देखेगा, लेकिन सिर्फ विभाग […]

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि झारखंड व पलामू की पहचान हरियाली से है. इसकी पहचान बरकरार रहे, इसके लिए पौधरोपण करना जरूरी है. अक्सर यह देखा जाता है कि लोग यह समझते हैं कि पेड़-पौधे लगाना और उसे बचाना सरकारी महकमा का काम है.
विभाग यह काम देखेगा, लेकिन सिर्फ विभाग के भरोसे रह कर पेड़-पौधे और पर्यावरण की रक्षा नहीं की जा सकती. इसमें आम आदमी को भी अपनी सक्रिय भूमिका अदा करना होगा, तभी इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा.
पर्यावरण की रक्षा सभी व्यक्ति का दायित्व है. इस दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की जरूरत है, इस दिशा में कौशल किशोर जायसवाल ने जो कार्य किया है, वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. इस तरह के कार्य से समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार होता है. डीसी श्री कुमार छतरपुर प्रखंड के डाली पंचायत के कौशलनगर बाजार परिसर में आयोजित पौधावितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. पौधा वितरण का आयोजन विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के 47 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित की गयी थी.
बाजार परिसर में उपायुक्त श्री कुमार पीपल का पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाली पंचायत की मुखिया अमित जायसवाल व संचालन मीर परवेज अख्तर ने किया. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पौधा सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि इससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होती है. यदि शुद्ध हवा, पानी चाहिए तो पेड़-पौधों को लगाने के साथ-साथ इसे बचाना भी होगा. उन्होंने कहा कि पीपल का पेड़ धार्मिक व वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. प्रत्येक गांव में यह पेड़ लगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है. यदि कहीं विकास के लिए पेड़ काटना जरूरी है, तो उसके एवज में पौधे लगाये भी जाये, ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे. उन्होंने कहा कि पौधा वितरण कार्यक्रम को कौशल किशोर जायसवाल ने अभियान का रूप दिया है, इसमें सबकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. छतरपुर एसडीओ अमरेंद्र सिन्हा ने कहा कि वन बचाना जरूरी है. आजादी के वक्त 33 प्रतिशत परिधि में वन था, जो घट कर 19 प्रतशित हो गया है. इसे बढ़ाने की जरूरत है.
उन्होंने कौशल किशोर जायसवाल के कार्यों की सराहना की. विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि मानवीय भूलों के कारण पृथ्वी पर कई जीवों पर संकट मंडरा रहा है, उसे बचाने के लिए पौधा लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की आग आज पूरे विश्व में लगी है, उसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि वह पिछले 47 वर्ष से पौधरोपण व पौधा वितरण का कार्य चला रहा है. इस साल चार राज्य के 11 जिलों में दो लाख पौधा वितरण का लक्ष्य रखा है. इस मौके पर सीओ हेमराज खलखो, जिप सदस्य राजकुमार सिंह, सुचित कुमार जायसवाल, रामललू प्रसाद, जुबैर अंसारी, अफजल अंसारी, श्रवण कुमार, रामजी प्रसाद, मुखदेव राम, शिवनाथ राम, विनोद यादव, नजमुदीन अंसारी, मुमताज अंसारी, मदन यादव, विमली कुंवर, कृष्णा प्रसाद, मनोज यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें