आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

सतबरवा : रबदा पंचायत के चेतमा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया. आरोप लगाया है कि सेविका किरण देवी का चयन फरजी तरीके से किया गया है. उसकी सास पूर्व में आंगनबाड़ी सेविका थी. सेवानिवृत्त होने के बाद उसका चयन कर लिया गया, जो गलत है. चयन के छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:50 AM
सतबरवा : रबदा पंचायत के चेतमा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया. आरोप लगाया है कि सेविका किरण देवी का चयन फरजी तरीके से किया गया है. उसकी सास पूर्व में आंगनबाड़ी सेविका थी. सेवानिवृत्त होने के बाद उसका चयन कर लिया गया, जो गलत है. चयन के छह माह के बाद किरण देवी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थी. केंद्र बगल के सेविका के प्रभार में था. जब किरण देवी केंद्र पहुंची, तब कई लोग जमा हो गये और केंद्र में ताला जड़ दिया.
ताला जड़ने वालों में प्रमिला देवी, सुनिता देवी, कांति देवी, सरिता देवी, रेखा देवी अन्य लोगों का नाम शामिल है. इधर किरण देवी ने कहा कि उसका चयन योग्यता के आधार पर हुआ है.
इसी वर्ष 27 जनवरी को पर्यवेक्षक तत्कालीन सीओ जेके मिश्रा की उपस्थिति में 10 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, चूंकि उसकी योग्यता अधिक थी, इसलिए उसका चयन किया गया. न कि सास के बदले उसे फरजी तरीके से. उसने दावा किया कि जितने भी अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था, उसमें वह उच्च योग्यताधारी थी.

Next Article

Exit mobile version