धरना 25 व 26 जुलाई को
मेदिनीनगर : झारखंड पारा मेडिकल संघ का दो दिवसीय 25 व 26 जुलाई को बिरसा चौक पर धरना का आयोजन किया गया है. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजाउल हक ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ संघ धरना देगा. श्री हक ने बताया कि झारखंड में 20 वर्ष से […]
मेदिनीनगर : झारखंड पारा मेडिकल संघ का दो दिवसीय 25 व 26 जुलाई को बिरसा चौक पर धरना का आयोजन किया गया है. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजाउल हक ने दी.
उन्होंने बताया कि सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ संघ धरना देगा. श्री हक ने बताया कि झारखंड में 20 वर्ष से ड्रेसर, लैब एक्सरे, ओटी, टेक्सीशियन व नन तकनीशियन का पद खाली है. सरकार द्वारा इस पद के लिए बहाली नहीं कर रही है. सभी लोग बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कर्मी एकजुट होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन व धरना देंगे.