profilePicture

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दी विदाई

मेदिनीनगर : बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह की विदाई हुई. इसे लेकर कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन हुआ. मालूम हो कि कार्यपालक अभियंता श्री सिंह का स्थानांतरण हटिया में हुआ है. उनका प्रभार कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने लिया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे कार्यपालक अभियंता अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 5:53 AM
मेदिनीनगर : बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह की विदाई हुई. इसे लेकर कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन हुआ. मालूम हो कि कार्यपालक अभियंता श्री सिंह का स्थानांतरण हटिया में हुआ है. उनका प्रभार कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने लिया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. कोई भी सरकारी पदाधिकारी या कर्मी को सेवा काल के दौरान स्थानांतरण होता है.
लेकिन किसी भी व्यक्ति की लोकप्रियता उसके कार्य व व्यवहार से ही होती है. शशिशेखर सिंह ने कार्यपालक अभियंता के पद पर रहकर पलामू में जो सेवा दिया है, उससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है. स्थानांतरित कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह ने पलामू में सेवा कार्य के दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मियों का पूरा सहयोग मिला. यही वजह है कि वे पलामू जैसे इलाके में जल संकट से जूझ रहे लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सक्रिय होकर कार्य कर सके.
कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के प्रधान सहायक जीतेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कनीय अभियंता रणवीर सिंह ने किया. समारोह में जपला एसडीओ गणपति शर्मा, पांकी एसडीओ रामाशंकर गुप्ता, कनीय अभियंता ददन राम, अरुण सिंह, नंदकिशोर सिंह, पाईपलाईन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में संवेदक कृष्णवल्लभ तिवारी, दूधनाथ तिवारी, संजीव तिवारी, रामकृष्णा तिवारी, विकास सिंह, सोनू सिंह, अजीत सिंह, हरिनंदन पांडेय, विश्वनाथ सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version