15 तक खुले में शौच से मुक्त होगा पड़वा प्रखंड

मेदिनीनगर : पलामू का पड़वा प्रखंड 15 अगस्त से खुले शौच से मुक्त होगा. निर्धारित तिथि तक प्रखंड खुले शौच से मुक्त हो, इसके लिए बुधवार को पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने प्रखंड के मुखिया व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. छेछौरी पंचायत से आये अजय पासवान ने डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 12:38 AM
मेदिनीनगर : पलामू का पड़वा प्रखंड 15 अगस्त से खुले शौच से मुक्त होगा. निर्धारित तिथि तक प्रखंड खुले शौच से मुक्त हो, इसके लिए बुधवार को पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने प्रखंड के मुखिया व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. छेछौरी पंचायत से आये अजय पासवान ने डीसी को अपना परिचय मुखिया पति के रूप में दिया. इस पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि बैठक में मुखिया को बुलाया गया है, न कि मुखिया पति को. उन्होंने तत्काल मुखिया पति को बैठक से बाहर का रास्ता दिखाया.
कहा कि इस तरह की परिपाटी बंद करिये. बैठक में डीसी ने कहा कि मुखिया और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के देखरेख में शौचालय का निर्माण हो रहा है. सरकार ने 15 अगस्त तक जिले के कम से कम एक प्रखंड को खुले शौच से मुक्त करने का निर्देश दिया है. इसलिए पडवा में यह कार्य पूर्ण हो, इसके लिए मुखिया एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लोग सक्रियता के साथ काम करें. लाभुकों के खाते में ही राशि दी जायेगी.
इसमें एनजीओ से कार्य नहीं लिया जायेगा. बैठक में पड़वा में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान यह पाया गया कि पड़वा में आठ पंचायत है, जिसमें करीब छह हजार शौचालय का निर्माण कराया जाना है. बैठक में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, जिला समन्वयक अश्विनी कुमार पांडेय, पतरा पंचायत के मुखिया भवनाथ सिंह, मुरमा के उपेंद्र सिंह, पड़वा के मेघनाथ मेहता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version