चयनित सूची में फेरबदल पर पंसस ने किया हंगामा
प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हरिहरगंज (पलामू) : बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख संतोषिया देवी ने की. संचालन सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रफुल्ल बेक ने किया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने स्वयंसेवकों की चयनित सूची में बीडीओ द्वारा फेरबदल करने का मामला उठाया. […]
प्रखंड पंचायत समिति की बैठक
हरिहरगंज (पलामू) : बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख संतोषिया देवी ने की. संचालन सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रफुल्ल बेक ने किया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने स्वयंसेवकों की चयनित सूची में बीडीओ द्वारा फेरबदल करने का मामला उठाया.
कहा कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा स्वयंसेवकों के चयन के लिए जो सूची तैयार कर भेजी गयी थी, उसमें बीडीओ ने बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है. इस मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक में हंगामा किया.
मांग की कि सूची में संशोधन किया जाये और वरीयता के आधार पर सूची तैयार की जाये. प्रखंड प्रमुख ने मनरेगा के तहत डोभा व तालाब निर्माण में अनियमितता बरतने के मामले में सूची मांगी है. पंचायत समिति सदस्यों ने यह मामला उठाया था कि प्रखंड क्षेत्र में डोभा व तालाब निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. बैठक में कई सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर साढ़े तीन लीटर केरोसिन देने का मामला उठाया. प्रमुख ने इस मामले में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश एमओ को दिया है.
बैठक में कहा गया कि केसीसी देने के मामले में बैंक द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है. बैठक में उपप्रमुख सीमा देवी, पंसस बिंदा देवी, कमला देवी, रोज मोहम्मद, अमित सिंह, हीरालाल यादव, युगेश्वर मेहता, एमओ ब्रजदेव सिंह, बीसीओ अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.