खेती से लखपति बनने से कोई रोक नहीं सकता
हुसैनाबाद : मजदूरों की समस्या एवं आजीविका को लेकर हुसैनाबाद सिंचाई कॉलोनी स्थित बीआरसी भवन में भारतीय मजदूर किसान संगठन द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन हुसैनाबाद प्रखंड के समाज सेवी व किसान उपेंद्र सिंह ने किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय सुराज दल […]
हुसैनाबाद : मजदूरों की समस्या एवं आजीविका को लेकर हुसैनाबाद सिंचाई कॉलोनी स्थित बीआरसी भवन में भारतीय मजदूर किसान संगठन द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन हुसैनाबाद प्रखंड के समाज सेवी व किसान उपेंद्र सिंह ने किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ सभी मामलों के कानूनी पक्ष की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा की भारतीय सुराज दल के पास किसी गांव या पंचायत से तीन वर्षों में बेरोजगारी एवं गरीबी मिटा देने का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है. उन्होंने कहा कि खेती से लखपति बनने से कोई रोक नहीं सकता. इस मौके पर भारतीय मजदूर किसान संगठन के अध्यक्ष हेमंत दास ने पंयायत प्रतिनिधियों को मनरेगा के प्रभावी ढ़ग से लागू करने पैसा समय से मिले साथ ही मनरेगा मजदूरों का भुगतान खाता के द्वारा समय पर हो.
साथ ही वनधिकार कानून के तहत हुसैनाबाद अनुमंडल के लाभुकों को लाभ दिलाने के मुद्दों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य दल के महासचिव कमलेश गुप्ता, धर्मेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया रामाशंकर चौधरी, मो मजहर, घुरा पाल, चिंटू खान, मनु पांडेय समेत हुसैनाबाद प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.