प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मामला सदन में उठाया

मेदिनीनगर : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए तैयार सूची में गलत नाम के साथ पता दर्ज में अनियमितता बरती गयी है. इसके कारण वंचित लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डाटा में सुधार के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:39 AM

मेदिनीनगर : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए तैयार सूची में गलत नाम के साथ पता दर्ज में अनियमितता बरती गयी है.

इसके कारण वंचित लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डाटा में सुधार के लिए हेल्पलाइन संबंधित प्रश्न रखा. संबंधित मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 से प्रारंभ करते हुए तीन वर्ष की अवधि के लिए सरकारी सहायता से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों से संबंधित पांच करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी है.

इसमें परिवार की पहचान सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 के डेटा बेश के आधार पर की जाती है. मंत्री ने बताया कि नये एलपीजी कनेक्शन जारी करने के से पूर्व सम्यक तत्परता के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से डुप्लीकेशन की कवायद और अन्य उपाय करेगी. मंत्री ने बताया कि ओएमसीज के ध्यान में ऐसे कुछ उदाहरण आये है, जहां एसइसीसी डेटा से लाभार्थी के व्योरा मेल नहीं खाते हैं. ऐसे परिवारों के भी उदाहरण है. उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े. सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version