शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया

हुसैनाबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने कई समस्याओं के समाधान के लिए काला बिला लगाकर शिक्षण कार्य को संपादित किया. शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में पांच अगस्त तक काला बिल्ला लगा कर शिक्षण कार्य करेंगे. इसके लिए बालक मवि में इस आंदोलन की शुरुआत के लिए सभा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:48 AM
हुसैनाबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने कई समस्याओं के समाधान के लिए काला बिला लगाकर शिक्षण कार्य को संपादित किया. शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में पांच अगस्त तक काला बिल्ला लगा कर शिक्षण कार्य करेंगे.
इसके लिए बालक मवि में इस आंदोलन की शुरुआत के लिए सभा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान, योजना मद की बजाय गैर योजना मद से कराने, शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी पर मुखिया का हस्ताक्षर व आकस्मिक अवकाश पर मुखिया की स्वीकृति का आदेश वापस लेना, राजमंत्री मंडल द्वारा पारित उत्क्रमित वेतनमान पर लगे स्थगन आदेश वापस लेना, उमवि में भाषा, विज्ञान व कला पद का सृजन कर शिक्षकों की बहाली करना, शिक्षकों को दिये जा रहे प्रोन्नति का समय निर्धारण, जिलों में चल रहे प्रोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने संबंधित मुद्दों पर नकारात्मक रवैया ठीक नहीं है.
मौके पर संघ के हुसैनाबाद इकाई अध्यक्ष मो जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, रामेश्वर मेहता, विनोद प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, राम प्रवेश राम, अंगद प्रसाद, आशा कुमारी, पूनम कुमारी समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version