जांच रिपोर्ट पर पहल नहीं

घरों में लगे चापानल से िनकलता है दूषित पानी हुसैनाबाद/पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल के गेडुराही गांव के लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी से अब तक निजात नहीं मिला है. अनुमंडल मुख्यालय से महज चार किमी दूर है बैरांव पंचायत का गेडुराही गांव. इस गांव की आबादी लगभग 15 सौ है. यहां पिछले कई वर्षों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 7:38 AM
घरों में लगे चापानल से िनकलता है दूषित पानी
हुसैनाबाद/पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल के गेडुराही गांव के लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी से अब तक निजात नहीं मिला है. अनुमंडल मुख्यालय से महज चार किमी दूर है बैरांव पंचायत का गेडुराही गांव. इस गांव की आबादी लगभग 15 सौ है.
यहां पिछले कई वर्षों से शुद्ध पेयजल का संकट है. गांव की एक तिहाई आबादी फ्लोराइडयुक्त पानी से प्रभावित हो चुकी है. शुद्ध पेयजल के अभाव में लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को विवश हैं. अधिकांश घरों में लगे चापानल से दूषित पानी निकलता है. फ्लोराइड से प्रभावित इस गांव के बच्चे, युवक आैर महिलाएं इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
इस गांव के अधिकांश बच्चों की दांत सड़ चुकी है और पीली हो गयी है. लोग हड्डियों की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. दो माह पूर्व इस गांव की एक महिला भगमतिया देवी की मौत भी हो चुकी थी. कई लोग किडनी से भी ग्रसित हैं.

Next Article

Exit mobile version