हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद बीआरसी कार्यालय परिसर में बुधवार को चौथे दिन भी कई विद्यालय के स्कूली बच्चों का आधार नामांकन किया गया. इस संबंध में हुसैनाबाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम नाथ श्रमिक ने बताया की जिन बच्चों अबतक आधार नामांकन नहीं किया गया है .वैसे बच्चों का बीआरसी कार्यालय में आधार नामांकन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा की आधार नामांकन का कार्य आगे भी जारी रहेगा. जिन विद्यालयों की छात्र-छात्राओं का आधार नामांकन नहीं हो पाया है वह बीआरसी में आकर नामांकन करा सकते हैं. इसके लिए सीआर सी को भी निर्देश दिया गया है.
