पाटन (पलामू) : पाटन के नावाजयपुर संकुल के सभी शिक्षकों ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर नावाजयपुर मध्य विद्यालय के परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगें पूरा करने की मांग की.
कहा कि सरकार ने जो आश्वासन दिया था, उसे सरकार के द्वारा अब तक पूरा नहीं किया गया. मौके पर संतोष कुमार, चंद्रधन राम, रामलखन राम, मनोज कुमार, उपेंद्र पांडेय, अनुज कुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक राम, उमाशंकर कुमार, संजय राम, योगेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.