क्लास रूम छोड़ खेलने निकला बच्चा कुएं में डूबा

पांडू (पलामू) : स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से नर्सरी के छात्र दीपक की मौत कुएं में डूब जाने से हो गयी. पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के लेदुकाबंदला गांव स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का छात्र था दीपक. बंदला निवासी सरोज राम का पांच वर्षीय पुत्र दीपक हर रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:38 AM
पांडू (पलामू) : स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से नर्सरी के छात्र दीपक की मौत कुएं में डूब जाने से हो गयी. पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के लेदुकाबंदला गांव स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का छात्र था दीपक. बंदला निवासी सरोज राम का पांच वर्षीय पुत्र दीपक हर रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल पढ़ने गया था. स्कूल प्रबंधन के अनुसार, वह क्लास रूम से निकलकर बाहर खेलने लगा.
खेलने के क्रम में ही वह स्कूल के पास स्थित कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. स्कूल निदेशक से जब पूछा गया कि क्लास रूम से दो घंटे तक दीपक गायब रहा, तब उसकी सुध किसी ने क्यों नहीं ली. इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version