राहत राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन

हैदरनगर : दरनगर जिला पार्षद सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने तीन वर्ष से सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को अंचल कार्यालय से सुखाड़ राहत की राशि नहीं देने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने हैदरनगर में बैठक कर इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिए हैं. श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 1:07 AM

हैदरनगर : दरनगर जिला पार्षद सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने तीन वर्ष से सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को अंचल कार्यालय से सुखाड़ राहत की राशि नहीं देने के मामले को गंभीरता से लिया है.

उन्होंने हैदरनगर में बैठक कर इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिए हैं. श्री सिंह ने कहा कि लगातार तीन वर्ष से सुखाड़ की मार झेल रहे हैदरनगर के किसानों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. वह जिंदा लाश की तरह बन गये हैं.

किसानों ने विगत माह सुखाड़ राहत के लिए आवेदन दिया था. हुसैनाबाद के विभिन्न पंचायतों में सुखाड़ राहत राशि का भुगतान किसानों को कर दिया गया. मगर हैदरनगर के किसानों की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि हैदरनगर भी हुसैनाबाद अंचल के अंतर्गत आता है. किस परिस्थिति में हैदरनगर के किसानो को सुखाड़ राहत राशि अब तक नहीं दी गयी. इसका खुलासा वह अंचलाधिकारी से मिल कर जानना चाहेंगे.

उन्होंने कहा कि सीअो की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने व एक सप्ताह के अंदर किसानों को सुखाड़ राहत राशि का भुगतान नहीं होने पर वह किसानों के साथ जोरदार आंदोलन चलायेंगे. बैठक में अरविंद कुमार सिंह, विनोद सिंह, पपलु सिंह, भोला राम, महेंद्र राम,बली यादव, नरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र पासवान, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version