लीज नवीकरण के लिए लोग गोलबंद

मेदिनीनगर : खासमहल लीज नवीकरण मसले पर अब जनता की गोलबंदी शुरू हो गयी है. शहर के व्यवसायी, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता सहित आम लीजधारकों को शामिल कर लंबी लड़ाई के लिए खासमहल संघर्ष समिति बनायी गयी है. समिति के संयोजक के रूप में व्यवसायी श्रवण गुप्ता को चुना गया. इस मसले पर आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 9:10 AM
मेदिनीनगर : खासमहल लीज नवीकरण मसले पर अब जनता की गोलबंदी शुरू हो गयी है. शहर के व्यवसायी, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता सहित आम लीजधारकों को शामिल कर लंबी लड़ाई के लिए खासमहल संघर्ष समिति बनायी गयी है.
समिति के संयोजक के रूप में व्यवसायी श्रवण गुप्ता को चुना गया. इस मसले पर आम लोगों की जागरूकता के लिए समिति के लोग चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को लीज नवीकरण प्रक्रिया का सच बता रहे है. साथ ही तमाम लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी कर रहे है. समिति की मांग है की खासमहल की जमीन को फ्री होल्ड किया जाये.
इस मामले पर लीज धारकों से रायशुमारी के लिए विस्तारित बैठक रविवार को बुलायी गयी है. समिति के संयोजक श्री गुप्ता ने बताया कि शाम चार बजे से घड़ा पट्टी रोड चौधरना बाजार में बैठक की जायेगी.
बैठक में तमाम लीजधारकों को बिना किसी राजनितिक विद्वेष और पूर्वाग्रह से बहार आकर शामिल होने का आग्रह किया गया है. समिति की ओर से गुरुवार को बस स्टैंड, कन्नी राम चौक, घड़ा पट्टी और शुक्रवार को पंचमुहान, बेलवाटिका, स्टेशन रोड, साद्दिक मंजिल चौक पर नुक्कड़ सभा कर लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की गयी. इस बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. समिति में शैलेंद्र सिंह, राजीव कुमार, उपेंद्र मिश्र, शब्बीर अहमद, गौरी शंकर गुप्ता, हुमायूं खान, मोबिनुल होदा, विनोद अग्रवाल, अालोक वर्मा, उमा सिंह, सतीश वर्मा, शिवकुमार समेत कई लोग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version