profilePicture

निर्धारित समय में कार्य निष्पादित करें : डीएसइ

मेदिनीनगर : जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्यों को निर्धारित समय में निष्पादन करें. किसी कार्य को लटका कर रखने की प्रवृत्ति नहीं रखें. उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि सहायक अनिल कुमार द्वारा कार्यों का निष्पादन ससमय नहीं किया जा रहा है. इसलिए उनके कुछ कार्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 8:12 AM
मेदिनीनगर : जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्यों को निर्धारित समय में निष्पादन करें. किसी कार्य को लटका कर रखने की प्रवृत्ति नहीं रखें.
उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि सहायक अनिल कुमार द्वारा कार्यों का निष्पादन ससमय नहीं किया जा रहा है. इसलिए उनके कुछ कार्य में कटौती की गयी. डीएसइ श्री कुमार ने कहा कि अनावश्यक कार्य को लटका कर रखने से कार्यालय की बदनामी होती है. अधिकारी को किसी बात की जानकारी नहीं होती है और फाइल का लटका कर रखा जाता है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में कार्यरत शिक्षक हो या सेवानिवृत्त शिक्षक जिनका काम है.
निर्धारित में निष्पादन कर दें, ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े. उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी कर्मी अपनी जबावदेही को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करे. डीएसइ ने कहा कि जिन कर्मियों के पास कार्य दिया गया है. 15 दिनों के बाद पुन: समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version