वृद्ध की मौत, सड़क जाम
हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-छत्तरपुर पथ के कुर्मीपुर पंचायत के अलारपुर गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. यह घटना पूर्वाह्न 11 बजे की है. मृतक कामदेव रजवार (65) कोशी पंचायत के रपुरा गांव के रहनेवाले थे. घटना के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने वाहन […]
हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-छत्तरपुर पथ के कुर्मीपुर पंचायत के अलारपुर गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. यह घटना पूर्वाह्न 11 बजे की है. मृतक कामदेव रजवार (65) कोशी पंचायत के रपुरा गांव के रहनेवाले थे.
घटना के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गये. इस कारण जपला-छतरपुर पथ पर तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. बीडीओ ने मृतक की पत्नी बरती देवी को 20 हजार रुपये का चेक दिया.