बारिश ने उजाड़े कई आशियाने

पांडू : पांडू प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में हुई तेज हवा के साथ बारिश से कई गरीब के खपरैल मकान धवस्त हो गये. वहीं तेज आंधी तूफान में कई विशाल पेड़ टूट कर मुख्य पथ पर गिर गये, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा. इसमें पांडू से विश्रामपुर जाने वाली मुख्य पथ पर महावीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 8:42 AM
पांडू : पांडू प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में हुई तेज हवा के साथ बारिश से कई गरीब के खपरैल मकान धवस्त हो गये. वहीं तेज आंधी तूफान में कई विशाल पेड़ टूट कर मुख्य पथ पर गिर गये, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा. इसमें पांडू से विश्रामपुर जाने वाली मुख्य पथ पर महावीर मंदिर के पास आम का जड़ से टूट कर गिर जाने के कारण पांच घंटे तक रोड जाम रहा, जिससे पांडू, गढ़वा जाने वाली सभी वाहन का परिचालन बंद रहा. वहीं दूसरी तरफ पांडू से उंटरीरोड स्टेशन जाने वाली मुख्य पथ महुगावां गर्ल हाई स्कूल के पास पेड़ गिर जाने के कारण लगभग दो बजे तक परिचालन बाधित रहा.
ग्रामीणों ने किसी तरह पेड़ों को काट कर हटाया, तो आवागमन शुरू हुआ. वहीं बारिश से कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया, जिसमें ग्राम भटवलिया के मिठु राम, राजेश राम, विजय राम, महुगावां के सरजू पासवान, पांडू के रामाशीष शुक्ला, रतनाग के मुना ठाकुर, रामचेला चौधरी, रामावतार पासवान, वहीं कुटमु पंचायत में लालो राम, राजेंद्र चौधरी, जीतेंद्र चौधरी, विनोद चौधरी सहित कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version