मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी थी. नगर पर्षद को डीसी ने जिम्मेवारी दी थी कि स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर की विशेष साफ-सफाई करें. इस निर्देश का कितना असर नगर पर्षद पर हुआ, इसका अंदाजा इस तसवीर को देख कर किया जा सकता है.
यह तसवीर मेदिनीनगर-शाहपुर मुख्य मार्ग पर कोयल पुल के पास की है, जहां 14 अगस्त को भी सड़क किनारे कचरा फेंका जा रहा था. यह स्थिति तब है, जब देश भर में स्वच्छता अभियान चल रहा है. देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी को स्वच्छता से विशेष लगाव था, पर यहां स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जिस तरह सड़क के किनारे या कहें सड़क पर कचरा फेंका जा रहा है. वह स्वच्छता अभियान की हकीकत बयां करने के लिए काफी है.
