सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन
मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया. पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ. आयुक्त व डीआइजी कार्यालय में डीआइजी अखिलेश झा ने झंडोत्तोलन किया. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने समाहरणालय, पलामू क्लब, चियांकी होमगार्ड कैंप में झंडोत्तोलन किया. प्रधान जिला जज विजय कुमार ने व्यवहार […]
मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया. पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ. आयुक्त व डीआइजी कार्यालय में डीआइजी अखिलेश झा ने झंडोत्तोलन किया.
पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने समाहरणालय, पलामू क्लब, चियांकी होमगार्ड कैंप में झंडोत्तोलन किया. प्रधान जिला जज विजय कुमार ने व्यवहार न्यायालय, पुलिस अधीक्षक मयुर पटेल ने एसपी कार्यालय, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने जिला परिषद कार्यालय, डीडीसी रविशंकर वर्मा ने डीआरडीए, एसडीओ अरुण कुमार एक्का ने अनुमंडल कार्यालय, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष गिरजा प्रसाद सिंह ने एशोसिएशन कार्यालय, चेयरमैन पूनम सिंह ने नगर पर्षद कार्यालय व उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने सफाई कार्यालय, आरडीडीइ रामयतन राम ने आरडीडीइ कार्यालय, डीइओ मीना कुमारी राय ने आरएमएसए व डीइओ कार्यालय, डीएसइ अरविंद कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान व डीएसइ कार्यालय में झंडोत्तोलन किया.
कुलपति डॉ. एएन ओझा ने नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा गणेश विद्यालय, केजी स्कूल, गिरिवर स्कूल, ब्राम्हण स्कूल, जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज, सदर अस्पताल, सीएस कार्याल, मलेरिया विभाग, कृषि विभाग, मतस्य कार्यालय, पशुपालन कार्यालय, पीएचइडी, सिचांई विभाग कार्यालय, पीडब्लूडी, एनएच आदि कई विभागों में झंडोत्तोलन किया गया. इसके अलावा गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन हुआ. प्रखंड प्रमुख रीमा देवी सदर प्रखंड कार्यालय, सीओ शिवशंकर पांडेय अंचल कार्यालय, सीडीपीओ अपर्णा कर्मकार ने सीडीपीओ कार्यालय, डॉ. पूनम सिन्हा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडोत्तोलन किया.