शिक्षा में सुधार के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

मेदिनीनगर : कांग्रेस शिक्षा विभाग की बैठक गढ़वा के बिगन देवी धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम व संचालन जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. बैठक में शिक्षा के विकास व शिक्षकों की समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि शिक्षा से जुड़ी समस्याओ को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 8:38 AM
मेदिनीनगर : कांग्रेस शिक्षा विभाग की बैठक गढ़वा के बिगन देवी धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम व संचालन जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. बैठक में शिक्षा के विकास व शिक्षकों की समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि शिक्षा से जुड़ी समस्याओ को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.
मुख्य अतिथि कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा का रिश्ता जन–जन से जुड़ा हुआ है. शिक्षा के विकास के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कर रही है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम को प्रभावी तरीके से लागू कराना उनकी प्राथमिकता है.
इसके लिए संघर्ष तेज किया जायेगा. शिक्षा एवं शिक्षा से जुड़ी समस्याओ के समाधान के लिए प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष कमर सफदर ने कहा कि कांग्रेस शिक्षा विभाग के कार्यों से पार्टी को नयी रोशनी मिल रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिक अंसारी ने शिक्षा से जुड़े आंदोलन में अपनी सहभागिता का भरोसा दिया. बैठक में भृगुनाथ सिंह, राजेश्वर सिंह, श्यामबिहारी दुबे, कृष्ण मुरारी शुक्ला, भृगुनाथ चौधरी, रामानंद पाण्डेय, प्रेमचंद गुप्ता, असर्फी राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version