पानी पार कर स्कूल जा रहे हैं बच्चे

पाटन (पलामू) : पाटन के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को पानी पार कर स्कूल जाना पड़ता है. आहर टूट जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्यालय के बगल में एक पुराना आहर था. यह भारी बारिश के कारण टूट गया है. आहर टूट जाने के कारण विद्यालय परिसर में जल-जमाव हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:03 AM
पाटन (पलामू) : पाटन के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को पानी पार कर स्कूल जाना पड़ता है. आहर टूट जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्यालय के बगल में एक पुराना आहर था. यह भारी बारिश के कारण टूट गया है. आहर टूट जाने के कारण विद्यालय परिसर में जल-जमाव हो गया है. इसके कारण विद्यालय परिसर में लगभग ढाई-तीन फीट पानी जमा हो गया है.
शुक्रवार को स्कूल आने पर विद्यार्थियों ने देखा कि विद्यालय परिसर में पानी जमा हुआ है. बच्चे पानी पार कर क्लास में पहुंचे. छोटे बच्चों को प्रधानाध्यापक सुनील कुमार व अन्य शिक्षकों ने किसी तरह विद्यालय में पहुंचाया. विद्यालय परिसर में पानी जमा रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है.
प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पंचायत के मुखिया को सूचना देने को कहा. मुखिया अखिलेश कुमार पांडेय को सूचना मिलने पर उन्होंने आहर के आउटलेट की सफाई करा कर ठीक कराया. विद्यालय में किचेनशेड का भी अभाव है.
बारिश होने की स्थिति में इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी बंद हो गया है. विद्यालय में शौचालय भी ठीक नहीं है. प्रधानाध्यापक का कहना है कि सभी मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version