मेदिनीनगर : सोमवार को हुई जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पलामू जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों को आपदा प्रबंधन के तहत राशि उपलब्ध कराने का मामला उठाया है. कहा है कि राशि देने के मामले में विलंब न किया जाये, क्योंकि बाढ़ से प्रभावित किसान काफी परेशानी झेल रहे हैं, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
पूर्व उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बरसात के मौसम में आवागमन को लेकर हो रहे समस्या का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण कई जगहों पर डायवर्सन बह गया है, इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हुसैनाबाद में डायवर्सन टूटने के कारण आये दिन वहां जाम की स्थिति बनी रह रही है, लेकिन उस मामले में न तो विभाग का ध्यान है और न ही संवेदक का.
इससे आमलोगों को परेशानी हो रही है. जिला परिषद द्वारा बनाये गये दुकानों के आवंटन के मामले में श्री सिंह ने बैठक में अपनी बात रखी. कहा कि जिन लोगों का आवंटन नियम-सम्मत हुआ है, उनका एकरारनामा होना चाहिए. आवंटन में सभी नियमों का पालन किया गया है, इसलिए जांच के नाम पर इसे लटका कर नहीं रखना चाहिए. यदि जांच भी हो रही है तो उस जांच की प्रक्रिया को जल्द पूरी करनी चाहिए.