मेदिनीनगर : रखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय उप प्रधान महासचिव राजेश कुमार गुप्ता ने युवती रिमझिम कुमारी का गला रेतने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है. श्री गुप्ता का कहना है कि रिमझिम विश्रामपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 शोरडीह मुहल्ला के नंदु साव की पुत्री है.
विश्रामपुर के ही शंकर राम के पुत्र रोहित कुमार ने उसका गला रेत कर हत्या करना चाहता था. एक साल पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी. इस मामले में थाना में सन्हा दर्ज कराया गया था. मगर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण अपराधी रोहित का मनोबल बढ़ गया. पुलिस यदि सजग होती, तो यह घटना नहीं होती.
