मेले में पार्किंग के नाम पर वसूली
मेदिनीनगर : जनीलैंड मेला में जो पार्किंग की व्यवस्था है, उसमें राशि की जो वसूली की जा रही है, वह किसके आदेश पर हो रहा है. क्योंकि इसे लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. शिवाजी मैदान में डिजनीलैंड मेला लगाने के लिए सदर एसडीअो ने जो आदेश पत्र जारी किया है, उसमें […]
मेदिनीनगर : जनीलैंड मेला में जो पार्किंग की व्यवस्था है, उसमें राशि की जो वसूली की जा रही है, वह किसके आदेश पर हो रहा है. क्योंकि इसे लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है.
शिवाजी मैदान में डिजनीलैंड मेला लगाने के लिए सदर एसडीअो ने जो आदेश पत्र जारी किया है, उसमें यह कहा गया है कि मेला प्रबंधक पार्किंग की व्यवस्था इस तरह से करेंगे, ताकि इससे आवागमन प्रभावित न हो. जो आदेश पत्र जारी किया गया है, उसमें कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि पार्किंग के नाम पर वसूली भी करनी है.
लेकिन इसके बाद भी मेला प्रबंधन ने पार्किंग के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर पार्किंग के नाम पर वसूली किसके आदेश पर हो रहा है. क्योंकि शिवाजी मैदान खासमहाल की भूमि है. इसमें मेला लगाने के लिए अनुमति एसडीओ ने दी है.
इसके लिए राजस्व भी लिया गया है. लेकिन सफाई कर, मनोरंजन कर व अन्य कर नगर पर्षद को भी भुगतान करना है. पार्किंग के स्थल का भी निर्धारण नहीं हुआ है. स्थिति यह है कि शिवाजी मैदान और उसके आसपास जब कोई मोटरसाइकिल व कार खड़ा कर रहा है तो मेला प्रबंधन द्वारा उन वाहनों से भी पार्किंग टैक्स लिया जा रहा है.
बताया जाता है कि पार्किंग टैक्स के नाम पर दोपहिया वाहन से 20 रुपये व चार पहिया वाहन से 50 रुपये लिये जा रहे हैं, यह आखिर कैसे हो रहा है, यह बात लोगों के समझ से परे है.
उठते सवालपार्किंग के नाम पर मेला प्रबंधन द्वारा वसूली किया जाना, मेला शुरू होने के 15 दिन के बाद नगर पर्षद द्वारा पार्किंग के लिए बंदोबस्ती का प्रयास होना, अपने आप में सवाल खड़ा रहा है. सवाल यह भी है कि आखिर किस आधार पर मेला प्रबंधन पार्किंग के नाम पर वसूली कर रही है. वह भी बिना किसी आदेश के. यदिमेला प्रबंधन को सरकारी स्तर पर ऐसा कोई आदेश मिला होता, तो नगर पर्षद को बंदोबस्ती के लिए तिथि निर्धारण करने की आवश्यकता क्यों पड़ी.
नगर पर्षद ने की है निविदा आमंत्रित
डिजनीलैंड मेला आठ अगस्त को शुरू हुआ है. तय कार्यक्रम के मुताबिक 25 सितंबर तक चलेगा. आठ अगस्त को नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह, उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव की मौजूदगी में मेला का उदघाटन हुआ था. बताया जाता है कि डिजनीलैंड मेला स्थल पर पार्किंग व्यवस्था की बंदोबस्ती के लिए नगर पर्षद ने तिथि निर्धारित की है. 23 व 26 अगस्त को इसकी बंदोबस्ती होनी है. बताया जाता है कि 23 को होने वाले बंदोबस्ती में किसी भी ठेकेदार ने भाग नहीं लिया. दूसरी तारीख 26 अगस्त को है.