25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के प्रस्ताव को समिति की हरी झंडी

बैठक में अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मेदिनीनगर. बुधवार को नूतन अतिथिगृह में सदर प्रखंड बीससूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह ने की, संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने किया. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया. प्रस्तावित मेदिनीनगर नगर […]

बैठक में अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण

मेदिनीनगर. बुधवार को नूतन अतिथिगृह में सदर प्रखंड बीससूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह ने की, संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने किया.

बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया. प्रस्तावित मेदिनीनगर नगर निगम के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मेदिनीनगर नगर पर्षद का क्षेत्र विस्तार कर नगर निगम का दरजा देने का निर्णय सरकार का है.

सरकार के निर्णय के अनुसार सदर प्रखंड के कई गांवों को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव प्रशासन द्वारा भेजा गया है. समिति की बैठक में भी यह प्रस्ताव आया है जिसे सर्वसम्मति से समिति इसे पारित करती है. वैसे पंचायत या गांव जो नगर निगम के दायरे में आ रहे हैं, वहां के पंचायत प्रतिनिधियों को भी इसका विरोध नहीं करना चाहिए. क्योंकि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए ही मेदिनीनगर नगर पर्षद को नगर निगम का दर्जा देने का निर्णय लिया है. बैठक में शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कचरा के ठोस प्रबंधन के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुआ. समिति के लोगों ने कहा कि नगर पर्षद को ठोस प्रबंधन के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

अब नगर पर्षद रैयती जमीन खरीदने का निर्णय लिया है. समिति भी इस कार्य में नगर पर्षद को सहयोग करेगी. जमीन को चिह्नित कर उसे क्रय कराने की दिशा में सार्थक पहल किया जायेगा. रतनलाल पेट्रोल पंप के सामने जो अस्थायी टेंपो स्टैंड है, उसे स्थायी स्वीकृति दिलाने के लिए उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि उपायुक्त से अनुमति मिलने पर ही उस टैंपो स्टैंड में सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

बैठक में तय किया गया कि सदर प्रखंड के जिन पंचायतों में पंचायत सेवक या रोजगार सेवक तीन वर्ष से कार्यरत हैं, उन्हें स्थानांरित किया जायेगा, साथ ही सरकार के निर्देशानुसार जनसेवक से पंचायत में काम नहीं लेना है. जनसेवक कृषि कार्य को करें, इसे देखते हुए जनसेवक को भी पंचायत के कार्यों से अलग रखा जायेगा.

एनआरएलएम के तहत आरएफ व सीआईएफ की सूची मांगी गयी. वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान ससमय कराने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में सीओ शिवशंकर पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी डा पूनम सिन्हा, सीडीपीओ अपर्णा कर्माकार, समिति के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, लुडू खान, रूपा सिंह, तपेश्वर मांझी, सुशील पांडेय, राजेश विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह के अलावा नगर पर्षद के सहायक अभियंता विनय सिंह, रमेश पांडेय, छोटेलाल गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, देवप्रिय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें