कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर पंचमुखी मंदिर समिति द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. श्रीमदभागवत कथा के लिए अयोध्या से आचार्य राघवेंद्र भाास्त्री को समिति के लोगों ने बुलाया है. श्रीमदभागवत महापुराण कथा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा. आज श्रीमदभागवत महापुराण कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश […]
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर पंचमुखी मंदिर समिति द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. श्रीमदभागवत कथा के लिए अयोध्या से आचार्य राघवेंद्र भाास्त्री को समिति के लोगों ने बुलाया है.
श्रीमदभागवत महापुराण कथा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा. आज श्रीमदभागवत महापुराण कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ पंचमुखी मंदिर परिसर से हुआ. विश्रामपुर राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह राय व महारानी रागिनी राय नें भगवा ध्वज दिखा कर कलश शोभा यात्रा को रवाना किया. कलश यात्र नगर भ्रमण के उपरांत भेलवा नदी के शिव घाट पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने जल भर कर वापस पंचमुखी मंदिर पहुंचे.
कलश शोभा यात्रा में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी, संजय पांडेय, रवींद्रनाथ उपाध्याय, वार्ड पार्षद सुनील चौधरी, पूनम देवी, विजय रवि, अच्चितानंद पांडेय, सच्चितानंद पांडेय, ऋषिकेश पांडेय, राजन पांडेय, राजेश मार्शल, गोपाल सोनी, हरेकृष्णा सिंह, रंजीत चंद्रवंशी आदि शामिल हुए. कथा वाचक आचार्य राघवेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रेष्ठ भारत के निर्माण के िलए संस्कार बेहद जरूरी है. इसलिए सभी लोग अपने बच्चों में संस्कार भरें.