बाढ़ से डूबे घरों का लिया जायजा
पाटन(पलामू) : पाटन के जंघासी में जिंजोई नदी से निकली नहर का पानी घुस गया था. इस कारण दर्जनों परिवार परेशान हो गये थे. नहर का पानी उनके घरो में घुस गया था. इसलिए वे लोग अपने घर से बाहर हो गये थे. वहीं कई लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी जानकारी मिलने […]
पाटन(पलामू) : पाटन के जंघासी में जिंजोई नदी से निकली नहर का पानी घुस गया था. इस कारण दर्जनों परिवार परेशान हो गये थे. नहर का पानी उनके घरो में घुस गया था. इसलिए वे लोग अपने घर से बाहर हो गये थे. वहीं कई लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम गांव पहुंचे. उन्होंने बाढ़ के कारणों का पता लगाया. उन्हें जानकारी मिली कि सिंचाई विभाग के द्वारा नहर की खुदाई की गयी है. लेकिन तकनीकी दृष्टिकोण से नहर का निर्माण नहीं किया गया.
गांव के पानी की निकासी की व्यवस्था नहर के माध्यम से नहीं की गयी. उल्टे नहर का पानी ही गांव में घुस गया. इस कारण लोगों को परेशानी हुई. जिप सदस्य ने कहा कि इसकी शिकायत जिला परिषद की बैठक में करेंगे. साथ ही बाढ़ के कारण 10 एकड़ में लगी फसल भी नष्ट हो गयी है. वहीं झूलन प्रजापति, सत्येंद्र पनेरी, विनोद पनेरी, ललन पनेरी, मोती पनेरी, सूर्यनाथ सिंह, जयनाथ सिंह, दुखी पनेरी, सुरेश पनेरी आदि का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिप सदस्य ने कहा कि आपदा प्रबंधन से लोगों को लाभ मिले, इसके लिए उनके द्वारा कदम उठाया जायेगा.