profilePicture

भगवान कृष्ण से सीख लेने की जरूरत : प्रभा देवी

लेस्लीगंज : लेस्लीगंज के कोर्ट स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर दो गोला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप अध्यक्ष प्रभा देवी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाना मानव जीवन का सबसे अनमोल क्षण है. भगवान श्रीकृष्ण ने इस धरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:24 AM
लेस्लीगंज : लेस्लीगंज के कोर्ट स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर दो गोला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप अध्यक्ष प्रभा देवी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है.
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाना मानव जीवन का सबसे अनमोल क्षण है. भगवान श्रीकृष्ण ने इस धरती पर अवतार लेकर अधर्मियों का नाश किया था. उन्होंने कहा है कि जब-जब धरती पर अधर्म का बोलबाला बढ़ जाता है, तब वह स्वयं अवतार लेकर अधर्मियों का विनाश करते हैं. उनके जीवन से लोगों को सीख लेने की जरूरत है.
जिप अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि भगवान कृष्ण की लीला महज लीला नहीं, बल्कि जीवन का संदेश है. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना उन्होंने किया. दोगोला में मुकाबला पलामू के प्रसिद्ध व्यास शिव चौधरी व राजमुनी व्यास के बीच हुआ. मौके पर मुखिया संतोष मिश्रा, पंसस नागेश्वर राम, निर्मल मेहता, शंभू सिंह, शत्रुघ्न आजाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version