जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल…
हैदरनगर. कृष्ण जन्मोत्सव के बाद शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण के डोली के साथ श्रद्धालुओं ने गांव व शहर का भ्रमण कर पूजा को संपन्न कराया गया. शुक्रवार की दोपहर श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के डोला के साथ हैदरनगर श्री राम जानकी मंदिर से जुलूस के अकार में पूरे बजार […]
हैदरनगर. कृष्ण जन्मोत्सव के बाद शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण के डोली के साथ श्रद्धालुओं ने गांव व शहर का भ्रमण कर पूजा को संपन्न कराया गया.
शुक्रवार की दोपहर श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के डोला के साथ हैदरनगर श्री राम जानकी मंदिर से जुलूस के अकार में पूरे बजार क्षेत्र का भ्रमण किया. जुलूस में युवा बच्चे भगवान कृष्ण के जयकारे के साथ शहर भ्रमण करते देखे गये. बच्चे व युवाओं ने जय कन्हैया लाल की मदना गोपाल की, लइकवन के हाथी घोड़ा बुढ़वन के पाल की आदि जयकारे लगाते देखे गये. युवाओं ने इस मौके पर दही व रंग से पूरे शहर को सराबोर कर दिया. युवाओं ने कहा कि कृष्ण जन्मोत्स के बाद दही कादो का परंपरा सदियों से चलता आ रहा है, जो आज भी जन्मोत्सव के पुर्णाहुति के बाद किया जाता है.