पांकी : टेंपो सवार से “50 हजार की लूट
पांकी : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर तेतरांई नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने टेंपो सवार से लूटपाट की. अपराधियों ने लोगों से स्मार्ट मोबाइल सेट के अलावा 25 हजार रुपये नकद लूट लिये. भुक्तभोगी अजीत कुमार व रिंकू कुमार ने बताया कि वे लोग मेदिनीनगर से झूलन मेला देख कर लौट रहे थे. इसी दौरान […]
पांकी : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर तेतरांई नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने टेंपो सवार से लूटपाट की. अपराधियों ने लोगों से स्मार्ट मोबाइल सेट के अलावा 25 हजार रुपये नकद लूट लिये.
भुक्तभोगी अजीत कुमार व रिंकू कुमार ने बताया कि वे लोग मेदिनीनगर से झूलन मेला देख कर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. घटना गुरुवार की रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है. घटना को अंजाम देकर अपराधी अपाची मोटरसाइकिल से फरार हो गये. पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.