दो वर्ष से बंद पड़े हैं तीन आंगनबाड़ी केंद्र

पांडू : पांडू के रतनाग में पिछले दो वर्ष से तीन आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में तय किया गया कि इस मामले से उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:26 AM
पांडू : पांडू के रतनाग में पिछले दो वर्ष से तीन आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में तय किया गया कि इस मामले से उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक व दो का भवन भी बन चुका है. फिर भी केंद्र हमेशा बंद रहता है. केंद्र संख्या एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में घोषित है. इसके बावजूद भी दो वर्ष से यह केंद्र बंद है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारी से किया है.
फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पांडू प्रखंड का रतनाग गांव में बीपीएल परिवार के लोग रहते हैं. इस गांव में अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लोग ज्यादा रहते हैं, जिनके बच्चों का हक मारा जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त पलामू से सभी पहलू पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए दो वर्ष से लगातार बंद आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं को तत्काल चयन मुक्त कर नये सिरे से तीनों केंद्रों में सेविका का चयन करने की मांग की है.
बैठक में जगनारायण चौधरी, बीठल पासवान, रामसुरेश चौधरी, गुप्तेश्वर सिंह, दिनेश्वर चौधरी, मुंद्रिका पासवान, बिगन प्रसाद, सुधीर विश्वकर्मा, नंदू चौधरी, दिलीप पासवान, मिथलेश ठाकुर, गोरख चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version