वाहन मालिक पर एफआइआर दर्ज
हरिहरगंज. छतरपुर से पीकअप वैन पर 60 बोरा लदा चावल कालाबाजारी के लिए हरिहरंगज की ओर ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पीपरा बीडीओ अमल जी को मिली. इसी सूचना के आधार पर बीडीओ अमल जी ने थाना के एएसआइ अशेाक कुमार सिंह के साथ उस पिकअप वैन को जब्त कर लिया, जिस पर कालाबाजारी के लिए चावल ले जाया जा रहा था. चावल से लदे पिकअप वैन (जेएच-14सी-6321) को जब्त कर हरिहरगंज थाना ले जाया गया.
बीडीओ ने बताया कि जिस पिकअप वैन पर चावल लाद कर हरिहरगंज ले जाया जा रहा था, उस पर जनवितरण प्रणाली छतरपुर लिखा हुआ था. अब प्रशासन इसकी पड़ताल करेगी कि चावल को कालाबाजारी के लिए कहां ले जाया जा रहा था. बताया जाता है कि बीडीओ व पुलिस को देखकर वाहन चालक फरार हो गया था.
बीडीओ ने बताया कि छतरपुर के गोदाम से चावल का उठाव किया गया था और उसे छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानों में ले जाने की बजाये इसे बेचने के लिए हरिहरगंज ले जाया जा रहा था. बीडीओ के निर्देश पर प्रभारी एमओ ब्रजदेव सिंह ने अज्ञात वाहन मालिक पर एफआइआर दर्ज कराया.