पुलिस-पब्लिक में बनेगा समन्वय
नौडीहा : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने सुरक्षा के साथ-साथ इलाके में विकास का बेहतर वातावरण तैयार करने पर जोर दिया है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विकास में जो गतिरोध है, उसे दूर किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां पुलिस पिकेट की जरूरत है, वहां पिकेट की स्थापना की जायेगी, ताकि विकास में […]
नौडीहा : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने सुरक्षा के साथ-साथ इलाके में विकास का बेहतर वातावरण तैयार करने पर जोर दिया है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विकास में जो गतिरोध है, उसे दूर किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां पुलिस पिकेट की जरूरत है, वहां
पिकेट की स्थापना की जायेगी, ताकि विकास में कोई गतिरोध न रहे और आमलोग सुरक्षा के वातावरण में रहे. इस दिशा में पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है.
डीजीपी श्री पांडेय रविवार को पलामू के नौडीहा थाना व कुहकु पिकेट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नौडीहा थाना में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बताया गया कि नौडीहा का इलाका बिहार के सीमा को छूता है, कैसे यहां बेहतर समन्वय स्थापित कर उग्रवाद के खिलाफ अभियान चले, इस पर भी विचार किया गया. वैसे इलाके पर भी चर्चा की गयी, जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट की स्थापना की जरूरत है.
बैठक के बाद डीजीपी श्री पांडेय ने इस बात का संकेत भी दिया कि आने वाले दिनों में नौडीहा के दूसरे इलाकों में भी पुलिस पिकेट की स्थापना हो सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है. बैठक के बाद डीजीपी श्री पांडेय थाना परिसर व कुहकु के पुलिस पिकेट परिसर में पौधारोपण किया. कुहकु में आइआरबी के जवान तैनात हैं, दो माह पहले कुहकु में पुलिस पिकेट की स्थापना हुई है. डीजीपी श्री पांडेय उदघाटन के मौके पर भी गांव आये थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि जवानों को बेहतर सुविधा मिलेगी. जवानों से उन्होंने पूछा कि सुविधा में कोई कमी नहीं है. जो भी कमी है, उसे दूर किया जायेगा. जवान पूरे हौसला के साथ अपने कार्य में लगे रहे. इसके अलावा कई क्षेत्रों का भी भ्रमण किया. डीजीपी श्री पांडेय बाइक पर सवार होकर नौडीहा थाना पहुंचे थे.
डीजीपी के कार्यक्रम को लेकर इलाके में सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम किया गया था. बताया गया कि डीजीपी ने वैसी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की है, जो भय के कारण रुका हुआ है, उन योजनाओं पर काम शुरू हो, इसके लिए भी पहल करने की बात कही गयी है. मौके पर एसपी मयूर पटेल, अभियान एसपी कन्हैया सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार, थाना प्रभारी दयानंद साह, छतरपुर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट तिलकराज सिंह मौजूद थे.