करमा पूजा 12 को, तैयारियां शुरू

मेदिनीनगर : रविवार को जीएलए कॉलेज स्थित जेएन दीक्षित छात्रावास सभागार में आदिवासियों के महान पर्व करमा पूजा महोत्सव को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पलामू प्रमंडलीय आदिवासी छात्रगण के संयोजक डा कैलाश उरांव ने की. बैठक में करमा पूजा मनाने की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में श्री उरांव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 5:33 AM

मेदिनीनगर : रविवार को जीएलए कॉलेज स्थित जेएन दीक्षित छात्रावास सभागार में आदिवासियों के महान पर्व करमा पूजा महोत्सव को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पलामू प्रमंडलीय आदिवासी छात्रगण के संयोजक डा कैलाश उरांव ने की. बैठक में करमा पूजा मनाने की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में श्री उरांव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करमा पूजा 12 सितंबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी को लेकर पूजा समिति का गठन भी किया गया, जिसमें संजय मुंडा को पूजा समिति का अध्यक्ष, पुष्पा कुमारी को उपाध्यक्ष, स्नेहदीप तिर्की को सचिव, सुप्रिया कुजूर को उपसचिव, आदेश तिर्की को कोषाध्यक्ष, दिब्या किरण कुजूर को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया.

इसे लेकर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें मनीता कुमारी, सपना कुमारी, रीना कंडुलना, रेणुका कच्छप, रैना कच्छप, सलोनी हेंब्रम, सुमित बाखला, युगल लकड़ा, अमित कच्छप, दीपक तिर्की, सच्चिदानंद कुजूर एवं जेएन दीक्षित के सभी छात्रों को इसके सदस्य के रूप में चयन किया गया. बैठक में केजी छात्रावास, रेडमा छात्रावास, सेसा स्वधार छात्रावास, ज्योति छात्रावास की छात्राएं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version