आराधना पटनायक कल मेदिनीनगर में

मेदिनीनगर : राज्य शिक्षा सचिव आराधना पटनायक 31 अगस्त को मेदिनीनगर बीसीसी मिशन स्कूल में शिक्षा विभाग के प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगी. पलामू के आरडीडीइ रामयतन राम ने कहा कि इसकी सूचना डीइओ, डीएसइ को भेज दी है. आरडीडीइ ने बताया कि 30 अगस्त को समीक्षा बैठक होनी थी, लेकिन आंशिक संशोधन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 5:34 AM
मेदिनीनगर : राज्य शिक्षा सचिव आराधना पटनायक 31 अगस्त को मेदिनीनगर बीसीसी मिशन स्कूल में शिक्षा विभाग के प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगी. पलामू के आरडीडीइ रामयतन राम ने कहा कि इसकी सूचना डीइओ, डीएसइ को भेज दी है. आरडीडीइ ने बताया कि 30 अगस्त को समीक्षा बैठक होनी थी, लेकिन आंशिक संशोधन किया गया. सरकार के संयुक्त सचिव हरिशचंद्र कायम द्वारा तिथि में परिवर्तन कर पत्र भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि तीनों जिले का विभागीय पत्र भेज दिया गया है. संबंधित बिंदूओं पर प्रतिवेदन तैयार कर बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों जिले के डीइओ, डीएसइ, एडीपीओ, एपीओ, बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरसी, कस्तुरबा विद्यालय के वार्डन, जिला व प्रखंड के परिवर्तन दल के शिक्षकगण, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को भाग लेना है.

Next Article

Exit mobile version