लहलहे में डायरिया से कई लोग पीड़ित

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के लहलहे के कसिया टोले में डायरिया का कहर जारी है. रविवार की शाम से ही इस टोले के आधा दर्जन लोग बीमार हो गये थे. लहलहे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बैठा के भाई प्रवेश बैठा व भतीजा रिंकू बैठा सहित सात लोग डायरिया की चपेट में थे. पंसस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:02 AM
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के लहलहे के कसिया टोले में डायरिया का कहर जारी है. रविवार की शाम से ही इस टोले के आधा दर्जन लोग बीमार हो गये थे. लहलहे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बैठा के भाई प्रवेश बैठा व भतीजा रिंकू बैठा सहित सात लोग डायरिया की चपेट में थे. पंसस राजेश बैठा ने अपने भाई व भतीजा को रविवार में ही मेदिनीनगर इलाज करा रहा था. सोमवार की सुबह तीन लोग मेदिनीनगर पहुंचे थे.
इसकी सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी की पहल पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम सिन्हा के नेतृत्व में कसिया प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया था. शिविर में डायरिया से प्रभावित सीमा कुमारी व पंकज कुमार का इलाज किया गया. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया. सोमवार की रात में इस टोले के करीब एक दर्जन लोग डायरिया से प्रभावित हो गये. पंसस के भाई प्रवेश बैठा जो इलाज करा कर घर पहुंचा था, वह भी पुन: बीमार हो गया और इलाज के लिए मेदिनीनगर लाया गया.
उसके साथ चार अन्य लोग भी मेदिनीनगर पहुंचे. मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम सिन्हा, डॉ राजेश कुमार एवं विंध्याचल हॉस्पिटल के मनीष कुमार सिंह, जय सिंह आदि वहां पहुंचे और प्रभावित लोगों का इलाज किया. शिविर में डायरिया से प्रभावित एक दर्जन लोगों का इलाज किया गया. इसमें बुधन भुइंया, पुना कुमार, कांति कुमारी, राजेश भुइंया, दशमी देवी, सरस्वती देवी, चिंटू कुमार, सरिता कुमारी, फेकन देवी, कमेश बैठा, आशा कुमारी, रीना कुंवरशामिल है.

Next Article

Exit mobile version